विटामिन D युक्त खाद्य पदार्थो की जानकारी Vitamin D Foods in Hindi
विटामिन D क्या है
विटामिन D हमारे लिए अत्यंत आवश्यक विटामिन होता है, विटामिन डी हमारे शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में सहायक होता है, विटामिन D की कमी होने पर हमारे द्वारा ग्रहण किया गया कैल्शियम शरीर में अवशोषित नहीं होता, जिसके कारन हड्डियों का दर्द और हड्डियों का कमजोर होना जैसे समस्याएं हो सकती है। विटामिन डी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है जिसके कारण हम कम बीमार पड़ते है विटामिन डी हमारे हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक होता है। विटामिन डी हमारे शरीर में इन्सुलिन हार्मोन के स्तर को नियमित रखता है। बहुत लम्बे समय तक विटामिन डी की कमी होने पर मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, ओस्टीओपोरोसिस, रिकेट्स, टाइप 2 डॉयबिटीज जैसे रोग होने की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती है।
एक सामान्य व्यक्ति को रोजाना 600 – 800 IU ( IU = International Units) विटामिन D की जरुरत होती है।
विटामिन D के दो प्रकार का पाया जाता है (1) विटामिन D2 (2) विटामिन D3, विटामिन D2 ऐसा विटामिन होता है जो हमें पौधों से प्राप्त खाद्य पदार्थो (Plant-sourced Foods) में मिलता है, तथा विटामिन D3 ऐसा विटामिन होता है जो हमें पशुओं से प्राप्त खाद्य पदार्थो में मिलता है, इनके अलावा सूरज की धुप के संपर्क में आने पर हमारी त्वचा में विटामिन D3 का निर्माण होता है। कई रिसर्च में यह पाया गया है की विटामिन D3 विटामिन D2 की तुलना में अधिक उपयोगी और कारगर होता है।
विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए प्रकृति में बहुत से साधन उपलब्ध है, जैसे सूरज की धुप और विटामिन D युक्त खाद्य पदार्थ आदि। विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थ शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के पाए जाते है जो की इस प्रकार है :-
शाकाहारियों के लिए विटामिन D युक्त खाद्य पदार्थ
सूरज की धुप
मशरुम
मक्खन
फोर्टिफाइड दूध
साधारण दूध में विटामिन D बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है, इसलिए दूध में अलग से पोषक तत्व मिलाए जाते है जिनमे से एक विटामिन D भी होता है ऐसे दूध को फोर्टिफाइड दूध कहते है। फोर्टिफाइड दूध में विटामिन D की मात्रा 55 से 100 IU प्रति 100ml तक होती है, यह विटामिन डी का बहुत अच्छा स्रोत होता है।
फोर्टिफाइड ऑरेंज जूस
अंडे की जर्दी
अंडे की जर्दी विटामिन डी का एक बहुत अच्छा स्रोत होती है Egg Yolk की 100 ग्राम मात्रा में लगभग 220 IU विटामिन डी होता है जो दैनिक जरुरत का लगभग 40 % होता है।
कॉड लीवर आयल
रेनबो ट्राउट मछली
सालमन मछली
सार्डिन मछली
सार्डिन मछली भी विटामिन डी का अच्छा स्रोत होती है 100 ग्राम सार्डिन मछली में 195 IU विटामिन डी होता है।
यह भी पढ़ें
- विटामिन-ए के स्रोत, फायदे तथा कमी और अधिकता के लक्षण Vitamin A in Hindi
- शाकाहारियों के लिए विटामिन बी 12 के स्रोत Vitamin B12 in Hindi
- आयरन के फायदे स्रोत और कमी के लक्षण Iron Nutrient in Hindi
- विटामिन के प्रकार और उनके उपयोग Types of Vitamins in Hindi
- मैक्रोन्युट्रिएंट्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के प्रकार और उनके उपयोग
- कैल्शियम के स्रोत फायदे और कमी के लक्षण Calcium Nutrient in Hindi