फ्रैनशियम (Francium) के गुण उपयोग और रोचक जानकारी Francium in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

शनिवार, 11 सितंबर 2021

फ्रैनशियम (Francium) के गुण उपयोग और रोचक जानकारी Francium in Hindi

फ्रैनशियम (Francium) के गुण उपयोग और रोचक जानकारी Francium in Hindi


फ्रैनशियम (Francium) का परिचय 

फ्रैनशियम (Francium) का वर्गीकरण अल्कली मेटल (Alkali Metal) के रूप में किया जाता है, तथा रासायनिक रूप से फ्रैनशियम एक तत्व है। फ्रैनशियम का सिंबल Fr, इसकी परमाणु संख्या 87 और इसका परमाणु भार 223 amu होता है। फ्रैनशियम के परमाणु में 87 इलेक्ट्रान, 87 प्रोटोन, 136 न्यूट्रॉन और 7 एनर्जी लेवल होते है। आवर्त सारणी (Periodic Table) में फ्रैनशियम ग्रुप 1, पीरियड 7 और ब्लॉक् S में स्थित होता है। फ्रैनशियम का घनत्व अज्ञात (Unknown) है। सामान्य तापमान पर फ्रैनशियम ठोस अवस्था में पाया जाता है, इसका गलनांक (पिघलने का तापमान) 27 डिग्री सेल्सियस (81 डिग्री फेरेनाइट) और इसका क्वथनांक (उबलने का तापमान) 650 डिग्री सेल्सियस (1202 डिग्री फेरेनाइट) होता है, इससे अधिक तापमान पर फ्रैनशियम गैस अवस्था में पाया जाता है। फ्रैनशियम पृथ्वी पर पाए जाने वाले कुछ सबसे दुर्लभ तत्वों में से एक होता है।


फ्रैनशियम की खोज फ्रेंच केमिस्ट मार्गुराइट कैथरीन पेरी (Marguerite Catherine Perey) ने 1939 में की थी। 

Francium-ke-gun, Francium-ke-upyog, Francium-ki-Jankari, Francium-Kya-Hai, Francium-in-Hindi, Francium-information-in-Hindi, Francium-uses-in-Hindi, फ्रैनशियम-के-गुण, फ्रैनशियम-के-उपयोग, फ्रैनशियम-की-जानकारी
Francium in Hindi


फ्रैनशियम (Francium) के गुण 

Francium-ke-gun, Francium-ke-upyog, Francium-ki-Jankari, Francium-Kya-Hai, Francium-in-Hindi, Francium-information-in-Hindi, Francium-uses-in-Hindi, फ्रैनशियम-के-गुण, फ्रैनशियम-के-उपयोग, फ्रैनशियम-की-जानकारी
Francium properties in Hindi

  • फ्रैनशियम अत्यंत रेडियोएक्टिव धातु है। 
  • फ्रैनशियम के ज्ञात सबसे स्थिर आइसोटोप फ्रैंशियम -223 का आधा जीवन (Half Life) केवल 22 मिनट का होता है, जिसके बाद  यह बीटा क्षय के माध्यम से रेडियम -223 में या अल्फा क्षय के माध्यम से एस्टैटिन -219 में परिवर्तित हो जाता है।
  • अत्यंत रेडियोएक्टिव होने के कारण फ्रैनशियम अत्यधिक विषैला भी होता है। 
  •  फ्रांसियम सभी ज्ञात तत्वों में सबसे कम विद्युत ऋणात्मक (Electronegative) है।
  • फ्रैनशियम में सभी तत्वों का उच्चतम समतुल्य (Equivalent weight) भार है।
  • फ्रैनशियम अत्यंत दुर्लभ तत्व है, इसलिए इसकी अनुपलब्धता और केवल 22 मिनट की हाफ लाइफ के कारण इस पर पर्याप्त रिसर्च नहीं की गयी है, इसलिए इस तत्व के सभी गुणों का पता नहीं लगाया जा सका है। 


फ्रैनशियम (Francium) के उपयोग 

  • अत्यंत कम मात्रा में उत्पादन होने और केवल 22 मिनट के आधे जीवन के कारण, वर्तमान में वैज्ञानिक अनुसंधान के अलावा फ्रैंशियम का कोई अन्य उपयोग नहीं है।

फ्रैनशियम (Francium) की रोचक जानकारी 

  • पृथ्वी की पपड़ी में फ्रैनशियम को एस्टाटिन के बाद दूसरा सबसे दुर्लभ तत्व माना जाता है। 
  • एक अनुमान के अनुसार पूरी पृथ्वी पर केवल 300 से 500 ग्राम फ्रैनशियम ही उपलब्ध है। 
  • प्राकृतिक रूप के फ्रैनशियम को प्राप्त करना असंभव है, इसलिए इसका कृतिम रूप से उत्पादन किया जाता है।
  • फ्रांसियम का उत्पादन थोरियम पर प्रोटॉनों से बमबारी करके या रेडियम पर न्यूट्रॉनों से बमबारी करके किया जाता है।