नाइट्रिक एसिड के गुण उपयोग और अन्य जानकारी Nitric Acid in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

नाइट्रिक एसिड के गुण उपयोग और अन्य जानकारी Nitric Acid in Hindi

नाइट्रिक एसिड के गुण उपयोग और अन्य जानकारी Nitric Acid in Hindi


नाइट्रिक एसिड क्या है (What is Nitric Acid)

नाइट्रिक एसिड एक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र HNO3 होता है, इसके एक अणु में हाइड्रोजन का एक परमाणु, नाइट्रोजन का एक परमाणु और ऑक्सीजन के तीन परमाणु होते है। नाइट्रिक एसिड एक अत्यधिक संक्षारक तरल पदार्थ होता है। सामान्य तौर पर यह रंगहीन होता है, लेकिन कभी कभी यह पिले रंग का और लाल-भूरे रंग का भी पाया जाता है। यह चांदी, तांबा और लोहा जैसी धातुओं को बड़ी आसानी से घोल देता है। यह एक अत्यंत शक्तिशाली ऑक्सीकारक एजेंट है, तथा बड़ी आसानी से अन्य पदार्थो से इलेक्ट्रॉन्स को स्वीकार कर सकता है।

nitric-acid-in-hindi, nitric-acid-uses-in-Hindi, nitric-acid-properties-in-Hindi, नाइट्रिक-एसिड-क्या-है, नाइट्रिक-एसिड-के-गुण, नाइट्रिक-एसिड-के-उपयोग, नाइट्रिक-एसिड-कैसे-बनता-है, अन्य-जानकारी,

नाइट्रिक एसिड के गुण (Nitric Acid Properties in Hindi)

  • नाइट्रिक एसिड एक रंगहीन तरल होता है जो कभी-कभी हलके पिले या लाल-भूरे रंग का होता है, इसमें से लाल-भूरे रंग का धुआँ निकलता रहता है, जो अत्यधिक विषैला होता है।
  • नाइट्रिक एसिड एक अत्यंत तीव्र और घुटन का अनुभव कराने वाली गंध उत्पन्न करता है।
  • नाइट्रिक एसिड  1.51 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है।
  • इसका गलनांक माइनस 42 डिग्री सेल्सियस होता है।
  • नाइट्रिक एसिड का स्वथनांक (Boiling Point)  83 डिग्री सेल्सियस होता है।
  • नाइट्रिक एसिड जल में घुलनशील होता है।
  • यह एक अत्यंत संक्षारक तरल पदार्थ होता है जो अधिकांश धातुओं घोल सकता है।
  • यह नीले लिटमस को लाल कर देता है।
  • त्वचा के संपर्क में आने पर नाइट्रिक एसिड त्वचा को गंभीर रूप से जला सकता है।

 

नाइट्रिक एसिड के उपयोग (Nitric Acid Uses in Hindi)

नाइट्रिक एसिड एक अत्यंत महत्वपूर्ण औद्योगिक पदार्थ है, जिसका उपयोग अन्य पदार्थो के उत्पादन में कच्चे माल (Raw Material) के रूप में किया जाता है। इनमे से कुछ उपयोग इस प्रकार हैं :-

  • नाइट्रिक एसिड का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग उर्वरकों के उत्पादन में किया जाता है। इसके लिए नाइट्रिक एसिड और अमोनिया की प्रतिक्रिया से अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन किया जाता है, अमोनियम नाइट्रेट सबसे महत्वपूर्ण उर्वरको में से एक होता है।
  • नाइट्रिक एसिड एक अत्यंत प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट होता है इसलिए विभिन्न रॉकेटों में इसका उपयोग ईंधन के साथ ऑक्सीडाइजर के रूप में किया जाता है।
  • नाइट्रोजन युक्त यौगिक जैसे नाइलॉन को बनाने के लिए नाइट्रिक एसिड का उपयोग अग्रगामी (Precursor) के रूप में किया जाता है।
  • नाइट्रिक एसिड का उपयोग अमोनियम नाइट्रेट, सिल्वर नाइट्रेट, पोटैशियम नाइट्रेट और कैल्शियम नाइट्रेट जैसे नाइट्रेट लवण बनाने के लिए भी किया जाता है।
  • नाइट्रिक एसिड का उपयोगके प्रकार के प्लास्टिक और रंगो के उत्पादन में किया जाता है।
  • नाइट्रिक एसिड का उपयोग नाइट्रोग्लिसरीन और टीएनटी जैसे विस्फोटकों के उत्पादन में भी किया जाता है।
  • हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड को 3:1 के अनुपात में मिलकर एक्वा रेगिआ (Aqua Regia) नाम का एसिड बनाया जाता है, इस एसिड को अम्लराज भी कहा जाता है, यह एसिड स्वर्ण और प्लैटिनम जैसी निष्क्रिय धातुओं को घोलने में भी सक्षम होता है।
  • कीमती धातुएँ जैसे सोना, चांदी और प्लैटिनम के शुद्धिकरण में नाइट्रिक एसिड का उपयोग किया जाता है।
  • स्कूलों की विज्ञान प्रयोगशालाओं में क्लोराइड के लिए परीक्षण करते समय प्रयोग करने के लिए आमतौर पर नाइट्रिक एसिड का उपयोग किया जाता है।
  • लकड़ी कार्यो में मेपल और देवदार की लकड़ी को पुराना दिखाने के लिए पतले नाइट्रिक एसिड का उपयोग किया जाता है।

 

नाइट्रिक एसिड कैसे बनता है (How is Nitric Acid Made)

नाइट्रिक एसिड कई तरीकों से बनाया जा सकता है, उनमे से कुछ इस प्रकार है :-

 

नाइट्रोजन-डाईऑक्साइड पानी की प्रतिक्रिया से नाइट्रिक एसिड का निर्माण होता है

4 NO2 + 2 H2O → 2 HNO3 + NO + NO2 + H2O

3 NO2 + H2O → 2 HNO3 + NO

 

एक बंद पात्र में सोडियम नाइट्रेट और सल्फ्यूरिक एसिड को बराबर मात्रा में मिलकर धीरे-धीरे गर्म किया जाता है, इससे नाइट्रिक एसिड की वाष्प बनती है, इस वाष्प ठंडा करके संघनित किया जाता है, जिससे तरल नाइट्रिक एसिड प्राप्त होता है।

NaNO3 + H2SO4 → NaHSO4 + HNO3

 

अन्य जानकारी (Other information)

  • बारिश के पानी में प्राकृतिक रूप से अल्प मात्रा में नाइट्रिक एसिड उपस्थित होता है।
  • प्रतिवर्ष लगभग 16 मिलियन टन नाइट्रिक एसिड का उत्पादन किया जाता है।

 

कुछ अन्य यौगिकों की विस्तृत जानकारी