बेरियम हाइड्रोऑक्साइड के गुण उपयोग जानकारी Barium Hydroxide in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

शनिवार, 27 अगस्त 2022

बेरियम हाइड्रोऑक्साइड के गुण उपयोग जानकारी Barium Hydroxide in Hindi

बेरियम हाइड्रोऑक्साइड के गुण उपयोग और अन्य जानकारी Barium Hydroxide in Hindi

 

बेरियम हाइड्रोऑक्साइड क्या है (What is Barium Hydroxide) 

बेरियम हाइड्रॉक्साइड एक रासायनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र Ba(OH)2 है। बेरियम हाइड्रॉक्साइड एक स्पष्ट सफेद दानेदार पाउडर है जिसमें कोई गंध नहीं होती है और यह प्रकृति में जहरीला होता है।बेरियम हाइड्रॉक्साइड, बेरियम ऑक्साइड और पानी से बना होता है। यह बेरियम तत्व के प्रमुख मोनोहाइड्रेट यौगिकों में से एक है, जिसे बैराइटा भी कहा जाता है।इसके अलावा बेरियम हाइड्रॉक्साइड को बेरियम डि हाइड्रॉक्साइड और कास्टिक बैराइटा के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रकृति में आयनिक है अर्थात जलीय घोल में यह प्रति अणु दो हाइड्रॉक्साइड आयन प्रदान करता है।

Barium-Hydroxide-in-Hindi, Barium-Hydroxide-uses-in-Hindi, Barium-Hydroxide-Properties-in-Hindi, बेरियम-हाइड्रोऑक्साइड-क्या-है, बेरियम-हाइड्रोऑक्साइड-के-गुण, बेरियम-हाइड्रोऑक्साइड-के-उपयोग, बेरियम-हाइड्रोऑक्साइड-की-जानकारी, Ba(OH)2-in-Hindi,
Barium-Hydroxide-in-Hindi

बेरियम हाइड्रोऑक्साइड के गुण (Properties of Barium Hydroxide in Hindi) 

  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड मोनोहाइड्रेट एक गंधहीन तथा सफेद पाउडर है, जो अत्यंत विषाक्त होता है। 
  • यह जल में अल्प घुलनशील होता है। 
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड धातुओं और ऊतकों के लिए संक्षारक होता है।
  • इसका घनत्व 3.74 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है।
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड का गलनांक (Melting Point) इसमें उपस्थित पानी की मात्रा के अनुसार भिन्न होता है। इसके ऑक्टाहाइड्रेट रूप का गलनांक 78 डिग्री सेल्सियस होता है। मोनोहाइड्रेट रूप का गलनांक 300 डिग्री सेल्सियस होता है, तथा इसका निर्जल रूप गलनांक 407 डिग्री सेल्सियस होता है।
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड का क्वथनांक (Boiling Point) 780 डिग्री सेल्सियस है। 
  • जब बेरियम हाइड्रॉक्साइड को 800 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किया जाता है तो यह बेरियम ऑक्साइड देने के लिए विघटित हो जाता है। यह बेरियम ऑक्साइड कार्बन डाइऑक्साइड के साथ प्रतिक्रिया करके बेरियम कार्बोनेट देता है। 
  • जब अमोनियम लवण बेरियम हाइड्रॉक्साइड के साथ प्रतिक्रिया करते हैं, तो प्रतिक्रिया अत्यंत एंडोथर्मिक होती है। जिससे मिश्रण का तापमान कम हो जाता है। 
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड एक प्रबल क्षार है इसका पीएच 11.27 होता है। 

 

बेरियम हाइड्रोऑक्साइड के उपयोग (Uses of Barium Hydroxide in Hindi) 

  • औद्योगिक रूप से, बेरियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग अन्य बेरियम यौगिकों के उत्पादन के लिए किया जाता है।
  • बेरियम हाइड्रोऑक्साइड मोनोहाइड्रेट का उपयोग विभिन्न उत्पादों से सल्फेट को निर्जलित करने और हटाने के लिए किया जाता है।
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड जलीय घोल में एक मजबूत कास्टिक क्षार बनाता है। इसके कई उपयोग हैं, उदाहरण के लिए, सल्फाइड के परीक्षण के रूप में, कीटनाशकों में और कांच के निर्माण में।
  •  बेरियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान में कमजोर अम्लों, विशेष रूप से कार्बनिक अम्लों के अनुमापन (Titration) के लिए किया जाता है।
  • क्षार, कांच, तेल और ग्रीस एडिटिव्स, बेरियम साबुन और अन्य बेरियम यौगिकों के निर्माण में भी बेरियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग किया जाता है।
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग कभी-कभी कार्बनिक संश्लेषण में एक प्रबल क्षार के रूप में किया जाता है। 
  • इसका उपयोग सीवेज के पानी के उपचार में भी किया जाता है।
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड बेरियम लवण बनाने के लिए उपयोगी है क्योंकि यह सल्फ्यूरिक एसिड, फॉस्फोरिक एसिड और अन्य एसिड के साथ प्रतिक्रिया करके संबंधित लवण जैसे बेरियम फॉस्फेट आदि का उत्पादन कर सकता है।

 

अन्य जानकारी (Other information) 

  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड एक संक्षारक पदार्थ है। यह त्वचा, आंखों, उंगलियों आदि को नुकसान पहुंचा सकता है। बेरियम हाइड्रॉक्साइड के लंबे समय तक संपर्क में रहने से किडनी खराब होने के भी प्रमाण हैं। बेरियम ऑक्साइड का साँस लेना श्वसन पथ को नुकसान पहुंचा सकता है, बेरियम धूल के साँस लेने से ऊपरी श्वसन पथ और नाक की सूजन हो सकती है, जिससे सौम्य न्यूमोकोनियोसिस होता है, जिसे बैरिटोसिस भी कहा जाता है। इसलिए, औद्योगिक उपयोग में, बेरियम हाइड्रॉक्साइड को प्रशिक्षित श्रमिकों द्वारा सावधानी से संभाला जाता है।
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड हमारे शरीर की मांसपेशियों, विशेष रूप से हृदय के लिए विषाक्त हैं, क्योंकि यह जलन पैदा करता हैं और यह लकवा होने का कारण भी बन सकता है। 
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड एक बहुत ही खतरनाक न्यूरोटॉक्सिन है। इसके साइड इफेक्ट्स में हृदय और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS) फंक्शन डिसफंक्शन शामिल हैं।
  • बेरियम हाइड्रॉक्साइड में 121.6324 g/mol का आणविक भार होता है। यह एक एनहाइड्रेट के रूप में होता है जिसके प्रिज्मीय, रंगहीन क्रिस्टल बहुत ही नाजुक होते हैं। बेरियम ऑक्साइड (BaO) को पानी में घोलकर बेरियम हाइड्रॉक्साइड तैयार किया जा सकता है। BaO + 9H2O ⇒ Ba(OH)2·8H2O. 


कुछ अन्य यौगिकों की विस्तृत जानकारी