डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड गुण उपयोग जानकारी 🔼 Dinitrogen Pentoxide in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड गुण उपयोग जानकारी 🔼 Dinitrogen Pentoxide in Hindi

डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड के गुण उपयोग और अन्य जानकारी Dinitrogen Pentoxide in Hindi


डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड क्या है What is Dinitrogen Pentoxide

डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड एक अकार्बनिक यौगिक है, यह नाइट्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है। इसके एक अणु में नाइट्रोजन के दो परमाणु और ऑक्सीजन के पाँच परमाणु होते है। इसका यौगिक का रासायनिक सूत्र N2O5 है। डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड, नाइट्रिक एसिड का एनहाइड्राइड रूप है। यह पारदर्शी या सफ़ेद रंग का क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है। यह एक अस्थिर यौगिक है, जो कमरे के तापमान पर अनायास ही नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन में विघटित हो जाता है। डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड एक नाइट्रेटिंग एजेंट है।यह डिफोस्फोरस पेंटोक्साइड के साथ नाइट्रिक एसिड को निर्जलित करके तथा ओजोन के साथ नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को ऑक्सीकरण करके प्राप्त किया जा सकता है।डाइनाइट्रोजन पेंटोक्साइड का उपयोग कई रासायनिक प्रतिक्रियाओं में ऑक्सीकारक के रूप में किया जाता है।
Dinitrogen-Pentoxide-in-hindi, डाइनाइट्रोजन-पेन्टॉक्साइड-क्या-है, डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड, डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड-के-गुण, डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड-के-उपयोग, डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड-की-जानकारी, N2O5,
Dinitrogen Pentoxide in Hindi

डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड के गुण Properties of Dinitrogen Pentoxide

  • डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड एक गंधहीन, पारदर्शी या सफ़ेद रंग का क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है।
  • इसका घनत्व 1.64 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है। 
  • इसका मोलर मास 108.01 g/mol होता है। 
  • इसका मेल्टिंग पॉइंट 30 डिग्री सेल्सियस और बॉयलिंग पॉइंट 47 डिग्री सेल्सियस होता है।
  • 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान पर यह पिघलने लगता है और पीले रंग के तरल के रूप में दिखाई देता है। 
  • इसकी वाष्प हवा से भारी होती है। 
  • यह अत्यधिक अम्लीय प्रकृति का होता है। 
  • यह क्लोरोफॉर्म में घुलनशील होता है। 
  • यह एक प्रबल ऑक्सीकारक और नाइट्रेटिंग एजेंट है।
  • नाइट्रोजन पेंटोक्साइड के विघटित होने पर अत्यधिक जहरीली नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस उत्पन्न होती है।
  • डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड N2O5 अपने आप में विस्फोटक नहीं है, परन्तु यह विभिन्न कार्बनिक यौगिकों के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण बना सकता है।
  • डाइनाइट्रोजन पेंटोक्साइड जल से अभिक्रिया करके नाइट्रिक एसिड बनाता है :- N2O5 + H2O → 2HNO3.
  • यह सोडियम हाइड्रॉक्साइड जैसे प्रबल क्षार से अभिक्रिया करके सोडियम नाइट्रेट और जल बनाता है:- N2O5 + 2 NaOH → 2NaNO3 + H2O. 
  • यह हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) के साथ प्रतिक्रिया करके नाइट्रिक एसिड और नाइट्राइल क्लोराइड बनाता  है:- N2O5 + HCl → HNO3 + NO2Cl. 
  • डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड विषैला होता है।

डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड के उपयोग Uses of Dinitrogen Pentoxide

  • डाइनाइट्रोजन पेंटोक्साइड का उपयोग नाइट्रेटिंग एजेंट के रूप में किया जाता है। 
  • इसका उपयोग विभिन्न रासायनिक प्रतिक्रियाओं में ऑक्सीकारक के रूप में किया जा रहा है।
  • रॉकेट ईंधन के लिए इसका उपयोग एक प्रबल ऑक्सीडाइजर के रूप में किया जाता है।  इसके अलावा इसका उपयोग TNT जैसे विस्फोटक बनाने में भी किया जाता है। 
  • इसका उपयोग विभिन्न यौगिकों के लिए विलायक के रूप में किया जाता है।
  • पानी के प्रति बहुत संवेदनशील पदार्थो को आसानी से नाइट्रेट करने के लिए इसका उपयोग एक गैर जल आधारित  सॉल्वैंट्स के रूप में किया जाता है
  • नाइट्रेशन के लिए इसका उपयोग क्लोरोफॉर्म में घुले अभिकर्मक के रूप में किया जाता है।

अन्य जानकारी Other information

  • डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड पहली बार 1840 में क्लोरीन के साथ सिल्वर नाइट्रेट (AgNO3) का उपचार करके तैयार किया गया था।
  • डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड अत्यधिक अस्थिर होता है, इसलिए आजकल बड़े पैमाने पर इसके स्थान पर नाइट्रोनियम टेट्राफ्लोरोबोरेट (NO2BF4) का उपयोग किया जाता है।  
  • डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड एक प्रबल आक्सीकारक है, जो कार्बनिक यौगिकों और अमोनियम लवणों के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण बनाता है। इसके अलावा इसका अपघटन अत्यधिक विषैले नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस का उत्पादन करता है।
  • नाइट्रोजन के अन्य ऑक्साइड्स की तरह, इसका अंतःश्वसन विषाक्त प्रभाव पैदा करता है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को लक्षित करता है। जिससे श्वसन पथ में हल्की जलन, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, चक्कर आना और छाती में जकड़न जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा लंबे समय तक इसका एक्सपोजर फुफ्फुसीय एडिमा और फेफड़ों की सूजन का कारण भी बन सकता है।
  • गैसीय डाइनाइट्रोजन पेंटोक्साइड के कारण आंखों में जलन और नेत्रश्लेष्मलाशोथ हो सकता है।
  • गैसीय डाइनाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड ओजोन परत को नुक्सान पहुंचाता है।

कुछ अन्य यौगिकों की विस्तृत जानकारी 

Articles in English