फॉस्फीन गैस के गुण उपयोग और अन्य जानकारी 🔼 Phosphine in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

फॉस्फीन गैस के गुण उपयोग और अन्य जानकारी 🔼 Phosphine in Hindi

फॉस्फीन गैस के गुण उपयोग और अन्य जानकारी Phosphine in Hindi


फॉस्फीन क्या है What is Phospine 

फॉस्फीन एक अकार्बनिक यौगिक है, जो ऑर्गनोफॉस्फोरस यौगिकों के रूप में जाने वाले रसायनों के वर्ग से संबंधित है। इसका रासायनिक सूत्र PH3 है। फॉस्फीन एक रंगहीन, ज्वलनशील और अत्यधिक विषैली गैस है। लहसुन या सड़ी मछली की गंध इसकी विशेषता है। फॉस्फीन एक फास्फोरस हाइड्राइड है, जिसे निक्टोजन हाइड्राइड के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह गैस प्राकृतिक रूप से फास्फोरस युक्त कार्बनिक पदार्थों के अवायवीय क्षय के माध्यम से बनती है। यह आमतौर पर अपने महत्वपूर्ण औद्योगिक अनुप्रयोगों के कारण उद्यमों और प्रयोगशालाओं में बनाया जाता है।  फॉस्फीन का उपयोग औद्योगिक प्रक्रियाओं में, ज्वाला मंदक उत्पादन में और कीटनाशक के रूप में किया जाता है।
Phosphine-in-hindi, फॉस्फीन-क्या-है, फॉस्फीन, फॉस्फीन-के-गुण, फॉस्फीन-के-उपयोग, फॉस्फीनड-की-जानकारी, PH3,
Phosphine in Hindi

फॉस्फीन के गुण Properties of Phosphine in Hindi

  • फॉस्फीन एक रंगहीन, ज्वलनशील, अत्यधिक विषैली गैस है, जिसमे लहसुन या सड़ी मछली की गंध होती है।
  • यह अपने शुद्ध रूप में गंधहीन गैस होती है।  
  • फॉस्फीन में फॉस्फोरस के समान एक त्रिकोणीय पिरामिड संरचना होती है।
  • इसका घनत्व 1.38 किलोग्राम प्रति घन मीटर होता है। 
  • इसका मोलर मास 33.99758 g/mol होता है।
  • इसका मेल्टिंग पॉइंट -132.8 डिग्री सेल्सियस होता है, तथा  बॉयलिंग पॉइंट -87.7 डिग्री सेल्सियस होता है। 
  • यह ठन्डे पानी में थोड़ा घुलनशील होती है। जबकि गर्म पानी में बिलकुल घुलनशील नहीं होती। 
  • जल के अलावा यह अल्कोहल, एथेनॉल, ईथर और क्यूप्रस क्लोराइड घोल में भभी थोड़ी घुलनशील होती है। 
  • जब इसे अपघटन के लिए गर्म किया जाता है तो यह फास्फोरस ऑक्साइड के जहरीले धुएं का उत्सर्जन करती है।
  • ऑक्सीकरण एजेंटों के संपर्क में आने पर इसमें हिंसक रूप से विस्फोट हो जाता है।
  • सामान्य परिस्थितियों में, यह एक गैर-दहनशील गैस है, लेकिन गर्म होने पर यह आग पकड़ लेती है, जिसके परिणामस्वरूप फॉस्फोरिक एसिड बनता है। 
  • फॉस्फीन, अमोनिया की तरह, लुईस बेस है। जब यह हाइड्रोजन आयोडाइड HI, हाइड्रोजन ब्रोमाइड HBr, और HCl के साथ अभिक्रिया करता है, तो यह फॉस्फोनियम यौगिक बनाता है।
  • पानी में फॉस्फीन PH3 प्रकाश की उपस्थिति में अपघटित होकर लाल फास्फोरस और जल बनाती है।

फॉस्फीन के उपयोग Uses of Phosphine in Hindi 

  • फॉस्फीन कई ऑर्गनोफॉस्फोरस यौगिकों का अग्रदूत है। 
  • यह टेट्राकिस (हाइड्रॉक्सीमिथाइल) फॉस्फोनियम क्लोराइड देने के लिए हाइड्रोजन क्लोराइड की उपस्थिति में फॉर्मलाडेहाइड के साथ प्रतिक्रिया करता है, जिसका उपयोग वस्त्रों में किया जाता है। 
  • सेमीकंडक्टर उद्योगों में डोपेंट के रूप में फॉस्फीन का उपयोग किया जाता हैं।
  • फॉस्फीन PH3 आसानी से प्रज्वलित होती है इसलिए इसका उपयोग होल्मे के सिग्नल में किया जाता है। जब समुद्र में एक जहाज को मदद की जरूरत होती है, तो कैल्शियम कार्बाइड और कैल्शियम फॉस्फाइड से भरे कंटेनरों को छेद कर समुद्र में फेंक दिया जाता है। पानी के संपर्क के परिणामस्वरूप, एसिटिलीन और फॉस्फीन गैसें उत्पन्न होती हैं। जब ये गैसें हवा में जलती हैं तो सिग्नल भेजती हैं।
  • फॉस्फीन का उपयोग धात्विक फॉस्फाइड बनाने के लिए किया जाता है।
  • फॉस्फीन का उपयोग धुंए का पर्दा बनाने में किया जाता है। जब कैल्शियम फॉस्फाइड को पानी में भिगोया जाता है, तो फॉस्फीन की बहुत अधिक मात्रा उत्पन्न होती है, जिसके परिणामस्वरूप एक धुंए का बादल बनता है। युद्ध के दौरान इसका इस्तेमाल सैनिकों को दुश्मन से छुपाने के लिए किया जाता था।
  • फॉस्फीन का उपयोग फसलों के भंडारण के दौरान कीटों से रक्षा के लिए फ्यूमिगेंट के रूप में किया जाता है।

अन्य जानकारी Other information 

  • फॉस्फीन को विभिन्न तरीकों से तैयार किया जा सकता है। औद्योगिक रूप से इसे सोडियम हाइड्रॉक्साइड या पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड के साथ सफेद फास्फोरस की प्रतिक्रिया से बनाया जा सकता है, उप-उत्पाद के रूप में पोटेशियम हाइपोफॉस्फाइट या सोडियम हाइपोफॉस्फाइट का उत्पादन होता है। :- 3 KOH + P4 + 3 H2O → 3 KH2PO2 + PH3 .  /  3 NaOH + P4 + 3 H2O → 3 NaH2PO2 + PH3.
  • फॉस्फीन एक अत्यंत जहरीली गैस है, जो 50 भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) की सांद्रता पर भी अत्यंत घातक होती है। 
  • फॉस्फीन एक बेहद खतरनाक गैस है। गैस की थोड़ी मात्रा के संपर्क में आने से चक्कर आना,खांसी, मस्तिष्क में दर्द, फेफड़ो में गंभीर जलन,  सीने में जकड़न,  हृदय शिथिलता, सीएनएस उत्तेजना, कोमा और गंभीर स्थिति में मृत्यु भी हो सकती है। इसके अलावा जठरांत्र संबंधी विकार, गुर्दे की क्षति, ल्यूकोपेनिया भी हो सकता है। 
 
 
कुछ अन्य यौगिकों की विस्तृत जानकारी 

Articles in English